श्री साई बाबा आरती
श्री साईं बाबा हमारे गुरु और हमारे भगवान है, वे भगवान विष्णु जी का अवतार है मान्यता है की इस कलयुग में साईं बाबा का व्रत करने से आपकी मनोकामना जल्दी पूरी होती है बाबा की आराधना करते वक्त उनकी आरती भी करनी चाहिए सभी साईं बाबा मंदिर में श्री साईं बाबा धुप आरती रोज शाम को होती है |
श्री साई बाबा आरती लिरिक्स
आरती श्री साई गुरुवर की परमानंद सदा सुरवर की,
जाके कृपा विपुल सुख कारी दुःख शोक संकट भ्ररहारी आरती श्री साई गुरुवर की
शिर्डी में अवतार रचाया चमत्कार से तत्व दिखाया,
कितने भक्त शरण में आए वे सुख शांति निरंतर पाए आरती श्री साई गुरुवार की
भाव धरे जो मन मैं जैसा साई का अनुभव हो वैसा,
गुरु को उदी लगावे तन को समाधान लाभ उस तन को आरती श्री साई गुरुवर की
साईं नाम सदा जो गावे सो फल जग में साश्वत पावे,
गुरुवार सदा करे पूजा सेवा उस पर कृपा करो गुरु देवा आरती श्री साई गुरुवर की
राम कृष्ण हनुमान रूप में दे दर्शन जानत जो मन में,
विविध धरम के सेवक आते दर्शनकर इचित फल पाते आरती श्री साई गुरुवर की.
जय बोलो साईं बाबा की जय बोलो अवधूत गुरु की,
साई की आरती जो कोई गावे घर में बसी सुख मंगल पावे आरती श्री साई गुरुवर की
अनंत कोटि ब्रह्मांड नायक राजा धिराज योगी राज ,
जय जय जय साई बाबा की आरती श्री साई गुरुवर की परमानंद सुरवर की
THANK YOU
No comments:
Post a Comment
Ask me anything